Development works by Committee

View of langar Hall and Satsang Bhawan

Message By Sh. Om Prakash Katoch, President Mandir Committee

धन्य है गांव काठगढ़ के निवासी, धन्य है इंदौरा तहसील परिक्षेत्र के लोग तथा धन्य है मेरे प्रिय भारत के जनमानस, जहां भगवान आदि देव महादेव जी आदि काल से स्वयं भूमि से प्रकट हो वर्तमान कलयुग में भी अपनी प्रत्यक्षता का प्रमाण दे रहे हैं I विशेषकर धन्य है आप सभी श्रद्धालुगण जो महाशिवरात्रि के पावन तीर्थ एवं अन्य उत्सवों में इस पवित्र स्थान पर प्रभु की महिमा का गुणगान करके पुण्य अर्जित करते हैं I मुझे काठगढ़ के स्वर्गीय विद्वान पंडित रूपचंद जी की पंक्तियां समरण हो रही है :- काशी काठगढ़ खुरासान गुजराततुलसी ऐसे जीव को प्रारब्ध ले जाताधन्य है वे कर्मचारी जिन्हें इंदौरा तहसील के परिक्षेत्र, नूरपुर उपमंडल परिक्षेत्र ,जिला स्तर तथा प्रांतीय स्तर पर इस पवित्र स्थान की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है I धन्य है बे लेखकगण जिनकी योग्य रचनाएं इस पवित्र स्थान के इतिहास में प्रकाशित हुई है I धन्य है बे महानुभाव जो अपनी नेक कमाई में से इस देवस्थान की प्रगति के लिए दान देते हैं I धन्य हैं वे लोग जो मंदिर सभा में अपनी सदस्यता डालकर , अपने व्यक्तिगत कार्य में से समय निकालकर, निस्वार्थ भावसे सेवा सुधार के कार्य में निरंतर क्रियाशील है I बंधुओं यह website इस पवित्र स्थल की महत्ता, विशेषता एवं सर्व धर्म एकता की रहस्मई पावन तथा स्मरणीय कथा व स्मृति संप्रेषित करती है I यद्यपि गत 30 वर्षों से प्रबंधक सभा ने इस धार्मिक स्थल के उत्थान व समाज सुधार तथा जन कल्याण का बीड़ा उठाया हुआ है I गत वर्षो से यहां आने वाले भक्तजनों, श्रद्धालुओं की भरपूर मांग रही है कि इस आदि देव स्थान का इतिहास लिखित रूप व website में मिलना चाहिए मुझे यह website आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हर्ष व गौरव की अनुभूति हो रही है कि आप इसे अत्यधिक पसंद करेंगे I विषय की उपयोगिता के कारण कोई त्रुटि रह गई हो तो क्षमा प्रार्थी हूंI
विशेष अनुरोध
प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधकारिणी सभा काठगढ़ द्वारा आप सभी के सहयोग से बहुत से कार्य किए जा रहे हैं जैसे लंगर आवास जल सफाई डिस्पेंसरी गरीब मेधावी छात्रों की पढ़ाई एवं छात्रवृत्ति प्रतियोगिता संस्कृत महाविद्यालय धार्मिक पुस्तक विक्रय केंद्र विशाल महादेव पार्क दो मंजिला यात्री निवास कैंटीन गरीब माता पिता रहित कन्याओं की शादी मैं सहायता धार्मिक यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आदि अतः इन कार्यों को अनवरत जारी रखने के लिए अपने विशाल हृदय से प्रबंध सभा की पर्ची कटवाकर पुण्य के भागी बने हमारे बैंक अकाउंट हैं…………….. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियI अकाउंट नंबर 2184598651 IFS Code CBIN0283611
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट नंबर 0697000100047693 IFS Code PUNB0069700
कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक अकाउंट नंबर 20076034806 IFS Code KACE0000076
ओमप्रकाश कटोच
प्रधान प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधकारिणी सभा
काठगढ़ तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश 176401
941 84 60307
ईमेल Kathgarhmandir@gmail.com ,

.png)
.jpeg)
इस मंदिर के चहुंमुखी विकास के लिए इस पावन देवस्थान के आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक विचारधारा वाले श्रद्धालु भक्तजनों ने ईकट्ठे होकर वर्ष 1984 में प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा की स्थापना की 1986 में इस सभा को पंजीकृत कराया गया I इस संस्था ने अपनी रचना काल से लेकर अब तक बहुत ही प्रशंसनीय निर्माण कार्यों के साथ साथ समाज सेवा शिक्षा क्षेत्र और संस्कृतिगत विरासतों को सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक गतिविधियों को जारी रखा है I अब इस जगह पर आने से भक्तजनों और श्रद्धालुओं को एक अत्यंत गौरवशाली अनुभव के साथ असीम सुख शांति का आभास होता है I
1 प्रबंधक समिति द्वारा शिव मंदिर के करीब भव्य विशाल श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया है जिसमें रामकृष्ण दुर्गा माँ बजरंगबाली हनुमान शिव परिवार आदि प्रतिमाओं की स्थापना की गई I
2 मंदिर की प्रवेश द्वार पर विशाल गेट का निर्माण किया गया I
3 बैरियर चौक इंदौरा में विशाल और भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया I
4 दुकानों का लाखों रुपए की राशि से मंदिर की नजदीक निर्माण किया गया I
5 श्रद्धालुओं की आवासीय सुविधा के लिए 3 मंजिला यात्री निवास का निर्माण किया गया I
6 जूते रखने के लिए विशेष स्थान का निर्माण किया गया I
7 हवन यज्ञ के लिए यज्ञशाला का निर्माण किया गया I
8 नवरात्र विशेष लंगर भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक ही समय में 1000 व्यक्ति भोजन कर सकता है I
9 धार्मिक पुस्तकें उचित कीमतों में बिक्री के लिए ओं का निर्माण किया I
10 मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था और भवन निर्माणI
11 श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था और सभा द्वारा ट्यूबल का निर्माण किया गया I
12 विशाल सत्संग भवन का निर्माण किया गया I
13 प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त लंगर व्यवस्था I
14 सामाजिक सहायता कार्य जिसमें पापी माता-पिता वहीं कन्याओं की शादी में सहायता का योगदान प्राकृत आपदाओं में योगदानI
15 शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा 20 साल से लगातार आयोजन बब्बल आने वाले प्रतिभागियों की तीन दिवसीय जिला स्तर पर महाशिवरात्रि पर्व पर सम्मानित किया जाने वाला
16 समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठानों को यज्ञ त्योहारों का संस्कृत आयोजनों की व्यवस्था करना और अन्य आवश्यक कमरों का निर्माण I
17 भक्तजनों की सुविधा के लिए और खानपान के लिए उचित दामों पर कैंटीन का निर्माण
18 सुलभ शौचालयों का निर्माण किया गया I
19 मंदिर की website www.kathgarhmandir.in का निर्माण I
20 मंदिर परिसर उसके आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण को बढ़ावा आदि
21 श्रद्धालुओं के लिए यात्री निवास I
22 भव्य विशाल महादेव मंदिर परिसर के आसपास निर्माण I
23 गोस्दन की प्रस्तावित योजना शुरू करना I
24 तकनीकी संस्थान खोलना I
25 गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए सहायता के लिए स्कल
26मंदिर प्रांगण में मनाए जाने वाले उत्सव कार्यक्रमों का विशाल स्टेज का निर्माण करना
27 नेत्र ऑपरेशन चिकित्सा और वृद्धाश्रम योजनाएं आदि I





