
Exam News Coverage
Scholarship Exam Result 2024-25 held on 5th January
Click here for 5th 10th and 12 Science Results
Exam 2024-25
Answer Keys of Exam held On 5th January 2025
12th Non-Medical and Medical 10th Class 5th Class
for any query call 9816262609
To Receive Participation Certificate for 5th Class click here
To Receive Participation Certificate for 10th Class click here
To Receive Participation Certificate for 12th Class click here





Scholarship Exam 2025
शिव मंदिर काठगढ़ छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2025
इस परीक्षा के लिए आवेदन मंदिर की वेबसाइट www.kathgarhmandir.com या ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/L परीक्षा केंद्र प्रभारी के माध्यम से offline form से भी किया जा सकता है। जिन्हें परीक्षा शुल्क सहित जो की पांचवी कक्षा के लिए ₹30 प्रति छात्र तथा दसवीं एवं 12वीं कक्षा के लिए ₹60 प्रति छात्र है, के सहित केंद्र प्रभारी को दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके 15 December 2024 तक जमा करवाये जा सकते हैं
या गूगल फॉर्म के ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए विद्यार्थी क्यूआर कोड, या मंदिर वेबसाइट के ऑनलाइन डोनेशन के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करवा कर उसका ट्रांजैक्शन आईडी गूगल फॉर्म में भर दें।ऑनलाइन माध्यम से भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा रोल नंबर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 31 December 2024 तक दे दिया जाएगा।
परीक्षा संबंधी सूचना 2025
1 यह प्रतियोगिता परीक्षा 10th and 12th कक्षाओं के लिए 100 (MCQ) बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित 3 घंटे के लिए होगी I 5th कक्षा के लिए 2 घंटे होगी
2 परीक्षा में प्रश्न उसी कक्षा के संबंधित विषयों से समान अनुपात में एवं तथा 12वीं कक्षा में इंग्लिश तथा फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषय होंगे।
3 परीक्षा OMR प्रणाली के आधार पर होगी
4. पांचवी तथा दसवीं कक्षा में प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी में संयुक्त रूप से होगा
5. 12वीं कक्षा की परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा
6 परीक्षार्थी को काला या नीला बालपैन तथा कार्डबोर्ड साथ लाना है एवं परीक्षा हाल में 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
7. मेरिट के आधार पर चयनित पांचवी दसवीं जमा दो नॉन मेडिकल व मेडिकल संकाय के विद्यार्थियों को मैडल प्रशस्ति पत्र एवं धनराशि आदि,
शिव मंदिर सभा द्वारा 26 to 28 February 2025 को 3 दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रदान किए जाएंगे
जारीकर्ता
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा रजिस्टर्ड काठगढ़
तहसील इंदौरा कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश
9816262609, 8219222065
Scholarship Exam 2024
छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा जो की 4 फरवरी को आयोजित की गई थी उसकी पांचवी, दसवीं 12वीं मेडिकल एवं नॉन मेडिकल का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है जिसे देखने के लिए यहां क्लिक करें लिस्ट में दिए गए इन विद्यार्थियों को 7, 8 और 9 मार्च 2024 को दोपहर बाद समारोह में सम्मानित किया जाएगा I
छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा जो की 4 फरवरी को आयोजित की गई थी उसकी पांचवी दसवीं 12वीं मेडिकल एवं नॉन मेडिकल की आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें
छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट पांचवी कक्षा का डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दसवीं कक्षा के लिए यहां क्लिक करें
छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट 12वीं कक्षा के लिए यहां क्लिक करें
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा (रजि.) काठगढ़ जिला कांगड़ा गत 42 वर्षों से जिला कांगड़ा एवं निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने एवं सम्मानित करने का प्रयास कर रही है इस वर्ष भी यह परीक्षा पांचवी, दसवीं तथा जमा दो साइंस विषय के विद्यार्थियों के लिए 16 परीक्षा केंद्रों में 4 फरवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की जायेगी
परीक्षा केंद्र
1. शिव मंदिर काठगढ़ 8988117244
2. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा
9805328795
3. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरोड़ी
9816758341
4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधवां
7837709591
5. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ
9816021132
6. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर
8219484526
7. बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर
9780406889
8. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर
9418988771
9 दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला
9736485121
10. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा
9815935497
11 गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बड़ूखर
8988170518
12 सनातन धर्म सर्व हितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा
9478732032
13 राजकीय कन्या उच्च पाठशाला रैहन
8219703646
14. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर
6280480580
15. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली
9816915571
16. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सुरियां
9805386202
परीक्षा के लिए आवेदन
Sample Q/P 12th Med. & NM 2023
Sample Q/P 10th 2023
Sample Q/P 5th 2023
Previous Scholarship Exam 2023
22 जनवरी 2023 को काठगढ़ मंदिर सुधार सभा द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में पांचवी दसवीं तथा बारहवीं के जितने भी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है उन सभी का परिणाम भी अलग-अलग लिंक में कक्षावार दिया गया है जिसमें आप के रोल नंबर के आगे आपने कितना स्कोर प्राप्त किया और कितने प्रश्न आपके गलत हुए सभी का ब्यौरा दिया गया है I Even you can find your rank too.
कक्षा 5 के लिए यह लिंक है 940 students of 5th class, 1015 students of 10th class,289 students of 12th NM and 145 students of12th Medical from Kangra district and Talwara Punjab appeared in this exam. finally a total of 2389 students appeared in exam out of 2634 registered students.
कक्षा दसवीं के लिए यह लिंक क्लिक करें
12th नॉन मेडिकल के लिए यह लिंक क्लिक करें
कक्षा बारहवीं मेडिकल के लिए यह लिंक क्लिक करें
This exam was conducted on 22 January the result of exam is declared pl click this link मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हो गया है जिसका लिंक दिया गया है आप लिंक पर क्लिक करके यह परिणाम देख सकते हो और जिन विद्यार्थियों के नाम इस लिस्ट में हैं वह 17 फरवरी को 10:30 बजे सुबह काठगढ़ मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर अपना पारितोषिक कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार जी से प्राप्त करें
The Keys of Exam 5th, 10th, 12th NM and 12th Med are here kindly click
प्राचीन शिव मंदिर प्रबंध कारिणी सुधार सभा इस वर्ष मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा 22 जनवरी 2023 को दोपहर 12:00 आयोजित करेगी इसके लिए 15 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए गए हैं विद्यार्थी ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इस एग्जाम में पांचवी 10वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹50 तथा पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ₹20 परीक्षा शुल्क रखा गया है जिसे वह ऑनलाइन भी जमा करवा सकते हैं या अपने अध्यापकों के माध्यम से एग्जाम सेंटर के इंचार्ज तक पहुंचा सकते हैं एग्जाम फॉर्म विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम द्वारा भर सकते हैं पांचवी और दसवीं परीक्षा मैं जर्नल प्रश्न पूछे जाएंगे तथा बाहरवीं कक्षा के लिए 100 प्रशन होंगे जिनमें 25 25 प्रशन इंग्लिश फिजिक्स केमिस्ट्री गणित या बायो विषयों से होंगे परीक्षा समिति किसी भी जानकारी के लिए 9816262609 पर संपर्क कर सकते हैं
Or
Download offline form and hand over to concerned centre incharge
https://drive.google.com/file/d/14FBghRJvsHulFQRhD1rz85VxaJ12Qw1F/view?usp=sharing
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ द्वारा रविवार 22 जनवरी को संचालित की जाने बाली मेधावी छात्र वृत्ति प्रतियोगिता में इस वर्ष हिमाचल व पंजाब के 16 केन्द्रों में पांचवीं, दसवीं व बाहरवीं ,नॉन मेडिकल, मेडिकल के लगभग 2600 वच्चे भाग लेंगे सभा के। प्रधान ओम प्रकाश कटोच, संरक्षक रमेश शर्मा, संचालक मोहन शर्मा, महासचिव सुभाष चन्द्र शर्मा प्रेस सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा का समय दोपहर 12 वजे से 1:15 तक रहेगा इसके लिए परीक्षा सामग्री पहुचाने व परीक्षा संचालन करवाने की लिए अध्यपक वर्ग की नियुक्ति कर दी है जोकि अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे , परीक्षा OMR प्रणाली के तहत ली जाएगी और अब्बल रहने बाले बच्चों को तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर सभा मुख्य अतिथि द्वारा नगद राशि , स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया जाएगा
Details of one exam centre
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ द्वारा रविवार 22 जनवरी को संचालित मेधावी छात्र वृत्ति प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में कुल 146 बच्चों में से पांचवीं के 71, दसवीं के 39 व बाहरवीं ,नॉन मेडिकल ग्रुप के 19 मेडिकल ग्रुप के 17 वच्चे शिक्षा खंड के विभिन्न पाठशालाओं के
प्रतियोगिता में बैठे। खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अनिल जरयाल व खंड स्त्रौत समन्वयक समग्र शिक्षा सुनील धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि पाँचवी की परीक्षा का समय दोपहर 12 वजे से 1:15 तक तथा दसवीं व बाहरवीं का समय 12 से दो बजे तक था । इसके लिए परीक्षा सामग्री व परीक्षा संचालन करवाने की लिए अध्यापक वर्ग राजमल,मेहर चंद, कमल किशोर, अजय कुमार, विशाल अग्रवाल, अरविंद कुमार ने से अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की हैं। यह प्रतियोगिता परीक्षा OMR प्रणाली के तहत ली गई है और अब्बल रहने बाले बच्चों को तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर सभा मुख्य अतिथि द्वारा नगद राशि , स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया जाएगा।
Earlier Exams
Online Scholarship Exam 2020-21
Link for registration
https://forms.gle/YpuTF9Zducvp1HJ66
प्राचीन शिव मंदिर प्रबंध कारिणी सभा इस वर्ष मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करेगी कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं यह परीक्षा इस वर्ष केवल बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें विद्यार्थियों को सर्वप्रथम एक लिंक जोकि मंदिर की वेबसाइट www.kathgarhmandir.in पर उपलब्ध है उसमें वह अपने आप को रजिस्टर करेंगे इसके लिए उनका ईमेल आईडी होना आवश्यक होगा उन्हें परीक्षा की फीस जो कि मात्र ₹50 होगी वह भी काठगढ़ मंदिर की वेबसाइट मैं दिए गए ऑनलाइन दानपात्र के माध्यम से जमा करवानी होगी जिसमें वह डेबिट कार्ड व विभिन्न यूपीआई आईडी यानी पेटीएम फोन पे गूगल पे भीम आदि के माध्यम से जमा करवा सकते हैं कुछ भी समस्या होने पर वह मंदिर के हेल्पलाइन नंबर 98162 62609 पर फोन द्वारा या व्हाट्सएप द्वारा पूछ सकते हैं यह ऑनलाइन परीक्षा 12वीं के मेडिकल और नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए जनवरी माह में आयोजित होगी जिसमें लगभग 80 विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे जिसमें 60 प्रश्न फिजिक्स केमिस्ट्री गणित इंग्लिश के पंद्रह पंद्रह प्रशन होंगे और 60 मिनट का टाइमर लगा होगा प्रश्नों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि विद्यार्थी तुरंत इंटरनेट के माध्यम से या किसी और साधन का इस्तेमाल ना कर पाए और यदि आवश्यकता हुई तो स्क्रूटनी के पश्चात है टॉप 10 विद्यार्थियों का गूगल मीट या अन्य माध्यम से स्तर दो की परीक्षा ली जाएगी सभा के प्रधान ओमप्रकाश कटोच ने बताया की इस परीक्षा को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी का सही उपयोग सिखाना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना भी है उन्होंने कोविड-19 की परिस्थितियों मैं इस परीक्षा को इस तरह डिजाइन करने व विद्यार्थियों द्वारा घर में ही रहकर ऑनलाइन करवाने के लिए संरक्षक रमेश शर्मा व संचालक मोहन शर्मा तथा उनकी समस्त टीम को बधाई दी और भोले शंकर से इसके सफलतापूर्वक आयोजन की कामना की संयोजक रमेश शर्मा ,महासचिव सुभाष चन्द्र प्रेस सचिव सुरेन्द्र शर्मा कार्यलय सचिव जोगिंदर पाल भारद्वाज कहा कि परीक्षा सभा द्वारा पूर्व निर्धारित मापदंडों पर ही होगी.
Click this link given below for registration to Scholarship exam for class 12th Science Stream
https://forms.gle/YpuTF9Zducvp1HJ66
प्राचीन शिव मंदिर प्रबंध कारिणी सुधार सभा काठगढ़ 12 जनवरी को मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन करेगी यह परीक्षा इस वर्ष कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन गूगल फॉर्म्स क्विज के माध्यम से केवल 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के लिए होगी जिसमें विद्यार्थी घर पर रहकर ही परीक्षा दे सकेंगे इस परीक्षा में 60 प्रश्न होंगे जिसमें पंद्रह पंद्रह प्रश्न इंग्लिश फिजिक्स केमिस्ट्री गणित या बायोलॉजी के होंगे और 60 मिनट का टाइमर लगा होगा तथा प्रश्नों को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है कि विद्यार्थी गूगल या किसी अन्य माध्यम से तुरंत सहायता ना ले सकें व उत्तरों के आर्डर भी प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अलग होंगे उन्हें ओरिजिनल अटेंप्ट के लिए प्रोत्साहित किया गया है यदि आवश्यकता हुई तो गूगल मीट के माध्यम से परीक्षा का दूसरा राउंड भी आयोजित किया जाएगा ताकि मेधावी विद्यार्थियों का सिलेक्शन हो सके सभा के प्रधान ओमप्रकाश कटोच ने बताया कि इस परीक्षा में कांगड़ा जिला के विभिन्न सबडिवीजन व पंजाब राज्य के तलवाड़ा तथा पठानकोट सबडिवीजन से 80 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं जिनका सैंपल एग्जाम लेकर उन्हें इस परीक्षा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है इस परीक्षा के लिए 53 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ₹50 फीस मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से जमा करवा दी है जिससे विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना भी सीखा है और यह भी कमेटी का एक उद्देश्य भी था जोकि परीक्षा संरक्षक रमेश शर्मा व परीक्षा संचालक मोहन शर्मा व उनकी टीम के अथक प्रयासों से संभव हो रहा है परीक्षा 12 जनवरी को 11:00 से 12:00 के बीच में आयोजित की जाएगी परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सभा शिवरात्रि महोत्सव के दौरान इनाम देकर सम्मानित करेग
Students Training with Sample exam
सभी विद्यार्थियों को बताना चाहता हूं कि आपने जो सैंपल एग्जाम दिया उसमें विद्यार्थियों के एवरेज मार्क्स 21 आए हैं 50 में से और टॉपर विद्यार्थी के 36 मार्क्स हैं जबकि इस एग्जाम में लगभग 40% प्रश्न पांचवी से आठवीं के स्तर के तथा 30 40 परसेंट नौवीं दसवीं स्तर के कथा दस बीस प्रतिशत ही 11वीं 12वीं स्तर के प्रश्न थे इससे आप विद्यार्थी अपनी कमियों को भलीभांति समझ सकते हैं और आने वाले समय में उन्हें दूर करने के लिए और मेहनत करेंगे ऐसी मुझे उम्मीद है जबकि आप में से बहुत विद्यार्थियों ने स्वयं कहा कि यह बहुत आसान प्रश्न थे इसी प्रकार आज शाम को होने वाला एग्जाम में भी प्रश्न आसान होंगे बस आप ध्यान से स्वयं बिना किसी की सहायता से करने की कोशिश करना यदि कोई सहायता लेने के चक्कर में पड़े तो आप अपना स्कोर कम कर देंगे ऐसा मेरा मानना है क्योंकि प्रश्न अलग तरह से डिजाइन किए गए हैं
काठगढ़ मंदिर प्रबंध कारिणी सुधार सभा द्वारा आयोजित ऑनलाइन मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता 2020 21 का परिणाम घोषित हुआ परीक्षा संचालक मोहन शर्मा ने बताया कि इसमें बारहवीं में के नॉन मेडिकल विषय में आदित्य सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल नंगल भूर पंजाब,प्रथम , अभीनंदा घोष सेंट जेवियर स्कूल पुरुलिया वेस्ट बंगाल द्वितीय , अनामिका देवी ओबरॉय लोटस स्कूल इंदौरा तृतीय रही l जबकि मेडिकल विषय में शगुन केआला विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा प्रथम, सिमरन शर्मा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतलाहर ज्वाली द्वितीय और विदुषी कौशल गवर्नमेंट स्कूल राजा का तालाब फतेहपुर तृतीय रही l इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है उसमें स्माइल ,आर्यन मुदगिल तथा अनमोल ठाकुर विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा मनीषा चौधरी व सुमित कुमार सर्वहितकारी तलवाड़ा समर्थ मिन्हास डीएवी स्कूल बागनी दीक्षा टैगोर मॉडल स्कूल रेहन दीपाली गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाली सुनिधि गवर्नमेंट स्कूल इंदौरा हरमंदीप आर्मी पब्लिक स्कूल नंगल भूर इन्हें सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है काठगढ़ मंदिर कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने बताया है कि इस परीक्षा में जिला कांगड़ा के विभिन्न सबडिवीजन पंजाब से पठानकोट मुकेरिया तथा तलवाड़ा से 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों ने पहले रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन एग्जाम फीस ₹50 जमा करवाई उन्हें सैंपल एग्जाम गूगल फॉर्म क्विज द्वारा तथा क्विलगो टाइमर की सहायता से कंडक्ट करके उन्हें ट्रेनिंग दी गई उसके पश्चात फाइनल एग्जाम लिया गया कमेटी का उद्देश्य कोविड-19 की इन परिस्थितियों में विद्यार्थियों द्वारा उनका आंकलन करना वह टेक्नोलॉजी के टूल्स का का सही उपयोग विद्यार्थियों को सिखाना भी था प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 25 सौ रूपए द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को ₹2000 तृतीय स्थान वाले विद्यार्थी को पंद्रह सौ रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार ₹1000 सभी चयनित छात्रों को दिया जाएगा इसके साथ उन्हें समृति चिन्ह और सर्टिफिकेट भी शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा एक समारोह में दिए जाएंगे तथा इन विकट परिस्थितियों में भी जिन विद्यार्थियों ने इस छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में भाग लिया है उन सभी को ई सर्टिफिकेट भी काठगढ़ मंदिर कमेटी द्वारा उनकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा
Views of students about online exam
Sir this was an amazing and learnable experience … from this quiz i learned that the basics points are very important in medical ……
I did my best whatever are the results i am ready….. . I just want to be a better version of myself . Thanku sir for giving this oppurtunity…. . I learned that basic points are very ncessary which i used to neglect but now onwards i will focus on excellence rather than focusing on marks.
Thanku sir………🙏
Vaibhav 10+2 NM
GSSS Khera Palampur
I am feeling very confident after attempting this test. It was one of the perfectly designed tests that I have attempted yet. It tested almost every aspect of conducting examination, from intelligence to aptitude, and from knowledge to time management. I learnt a lot from this test. It made me think out of my comfort zones and apply my knowledge to some real life problems.
I would like to thank and appreciate KATHGARH COMMITTEE for organizing this scholarship test in such miserable conditions where we are restricted to the boundaries of our houses. This test made every participant encouraged and motivated about their regular studies. I am feeling very pleased to be a part of this magnificent test.
Thanks
Aryan Modgil
Vijay Memorial School Indora
Sir first of all i would like to thank the faculty who organized the kathgarh mandir scholarship exam in this crucial time of pandemic and i appreciate the endeavours of the teachers. It was a very great experience for me . I learnt a lot through this exam . For me the level of exam was from moderate to difficult . Through this exam i got to know about my weak points and i will definitely work on them . This is a great way to test our knowledge and i think marks doesn’t matter, what matters is the paricipation of the students. And once again I would like to thank the faculty for conducting this exam successfully.
Thank u 🙏🏻
Arun sharma
Sarv Hitkari School Talwara
Kathgarh Mandir scholarship examination was very interesting and fabulous. I got very new and amazing information after attempting this exam. I want to give heartly thanks to organising faculty and our beloved teacher Mohan Sir. This examination contains lower, medium and advanced all type of questions. It enhanced my objective understanding. I enjoyed alot and gave my best……….
Thank you sir
Sunidhi 10+2 NM
GSSS Indora
This quiz was really a very novel experience for me. I found the questions a bit challenging but solving them to the best of my ability was a great experience indeed. I look forward to attending more such olympiads which are a really effective way to improve and enrich ourselves.
Thanks again for organizing such a great event…..🙏
Abhinanda Gosh
St. Xaviers School PURULIA
West Bengal
Sir it was my first experience..And was wonderful learnable…
As I am a med student Today I know the value of biology diagrams which I never remember.I used to take it lighty but today I found them in today’s quiz so from today onwards I will surely revise the biology diagrams..
Really a wonderful program held🙏🙏🙏
Manisha Chaudhary 10+2 Med.
GSSS Jawali
Whatever will be the results no matter but I learned some thing atleast that satisfied me today.. And also this quiz realized my position that where I m standing… and how much I know..
Feeling happy to be the part of today’s quiz🙏🙏
Vaibhav
12th NM
GMSSS Khera Palampur
.jpg)







_edited.jpg)
.png)




